About us

हमारे और वेबसाइट के बारे में :

"राजपुरोहित बन्धन" वैवाहिक वेबसाइट  का निर्माण और संचालन प्रातःस्मरणीय परम् पूजनीय खेतेश्वर दाता के आशीर्वाद से, समाज के बुद्धिजीवी वरिष्ठजनों की सत्प्रेरणा एवम युवाओ के सहयोग और प्रयास  से मुम्बई के राजपुरोहित बन्धुओ के एक समूह "राजपुरोहित मंथन मुम्बई" द्वारा किया जा रहा है । 
"राजपुरोहित मंथन मुम्बई" समूह से मुम्बई के राजपुरोहित समाज के वरिष्ठ विद्वान, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, एवम अनेकों भामाशाह जुड़े हुए है ।।
"राजपुरोहित मंथन मुम्बई" का मानना है कि जब कोई समाजहित का कार्य निस्वार्थ भाव से, बिना किसी नफा नुकसान की सोच रखे, पूरे समाज को साथ लेकर करने की कोशिश की जाती है तो वो कार्य अवश्य सफल होता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए "समाज के द्वारा, समाज के लिए"  के  सिद्धान्त पर चलते हुए इस वैवाहिक वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो आज के परिपेक्ष्य में समाज के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी।
    इस वेबसाइट का उपयोग समाज का हर व्यक्ति निःशुल्क कर सकता है 
"राजपुरोहित बन्धन" वेबसाइट सरलता और सुगमता के साथ लड़के और लड़कियों के बायोडाटा की सम्पूर्ण जानकारी सुरक्षित रूप से उपलब्ध कराती है ।।
"राजपुरोहित बन्धन" वेबसाइट पूरे भारत और विदेशों में रह रहे समाज बन्धुओ को अपने पुत्र- पुत्रियो के योग्य रिश्ते तलाशने की दिशा में बहुत सारे विकल्प प्रदान करती है ।।
विशेष ध्यान देने योग्य बातें :- 
1. "राजपुरोहित बंधन" वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य केवल राजपुरोहित समाज के विवाह योग्य अविवाहित लड़के लड़कियों की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान करना हैं। रिश्ते कराने में "राजपुरोहित बंधन" वेबसाइट की कोई भूमिका नहीं होगी। "राजपुरोहित बंधन" वेबसाइट के माध्यम से हुए रिश्तों में भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर "राजपुरोहित बंधन" वेबसाइट या उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।  "राजपुरोहित बंधन" वेबसाइट डेटिंग वेबसाइट नहीं है। 
2. "राजपुरोहित बंधन" वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए लड़के लड़की की न्यूनतम उम्र कानून अनुरूप होना अनिवार्य है। अधिकतम उम्र 45 वर्ष की रखी गयी है। 
3. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लड़कियों के बायोडाटा को पूरा देखने के लिए पहले लड़के वालों को उस लड़की के बायोडेटा पर "interest" ऑप्शन को क्लिक करके रिक्वेस्ट भेजनी होगी और जब तक उस लड़की के बायोडाटा की और से जवाब नही आ जाता तब तक कोई भी उसके बायोडाटा को पूरा नही देख सकता है ।।
4. सर्च फ़िल्टर की व्यवस्था में  
    उम्र, एजुकेशन, मैरिटल स्टेटस, वर्तमान निवास स्थान( जिला)  को रखा गया है , जिससे यूजर अपने सहूलियत से वो ही प्रोफाइल देख सकते है जैसा वो चाहते हैं।
5. कोई भी प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिए आधारकार्ड  और शैक्षणिक प्रमाणपत्र को अनिवार्य रखा गया है ताकि प्रोफाइल की सत्यता की जांच की जा सके । रजिस्ट्रेशन के बाद 7 दिन तक एडमिन के द्वारा जांच होने के बाद ही वेबसाइट पर किसी भी यूजर की प्रोफाइल दूसरे रजिस्टर्ड मेंबर्स को दिखेगी 
    ( एडमिन हर रजिस्टर्ड यूजर की प्रोफाइल को अपने स्तर पर उसकी सत्यता की जांच करेंगे और अगर कहीं भी लगा कि प्रोफाइल फर्जी है तो उस प्रोफाइल को हटा दिया जाएगा )
6. किसी भी प्रोफाइल की वेबसाइट पर बने रहने की अधिकतम समय सीमा दो साल रहेगी।
अधिक जानकारी के लिए विस्तृत शर्तें एवं नियम वाला भाग पढें।